युवती की बहादुरी के आगे बदमाश हुआ पस्त...
नई दिल्ली | राजौरी गार्डन में 31 वर्षीय युवती की बहादुरी के आगे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। मारपीट कर मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाशों का युवती ने एक शख्स से मदद लेकर स्कूटी से पीछा किया। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक नाबालिग बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर राजौरी गार्डन पुलिस ने लूटपाट और झपटमारी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने युवती की बहादुरी की तारीफ करते हुए सम्मानित करने का फैसला किया है।
मोती नगर में रहने वाली रुचि गुलयानी राजौरी गार्डन स्थित एक होटल में काम करती है।11 दिसंबर की सुबह वह होटल जा रही थी। वह पैदल ही जा रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उसके हाथ से फोन छीनने की कोशिश की। सफल न होने पर स्कूटी रोककर दोनों बदमाश उसके पास आए और हाथापाई कर जबरदस्ती फोन छीनने लगे।
विरोध करने पर बदमाशों ने रुचि को धक्का देकर गिरा दिया और हाथ से फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने स्कूटी से जा रहे एक शख्स से मदद ली और उनकी स्कूटी पर बैठकर बदमाशों का पीछा करना शुरु किया। आगे जाकर बदमाशों ने टैगोर गार्डन में एक शख्स से मोबाइल झपट लिया, लेकिन पीड़िता बदमाशों का लगातार पीछा करती रही। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास जाम होने की वजह से बेखबर बदमाशों ने अपनी स्कूटी रोक दी।
पीड़िता भी वहां पहुंच गई और स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे नाबालिग बदमाश को दबोच लिया। उसके बाद पीड़िता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने नाबालिग बदमाश को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फाेन बरामद कर लिए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर फरार बदमाश की पहचान कर ली है और उसकी धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है।