अमेरिकी राज्य अलबामा की राजधानी मोंटगोमरी में एक पार्टी के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए। यहां पर 600 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी के बाद मची अफरा-तफरी में चार अन्य लोग घायल हो गए।

इसके अलावा ओहियो प्रांत की राजधानी कोलंबस में एक संदिग्ध ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 लोगों को घायल कर दिया। न्यूयार्क के रोचेस्टर इलाके में एक पार्क में गोलीबारी की घटना में छह लोग घायल हो गए।

भरी पार्टी में 600 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं

मोंटगोमरी के मेयर स्टीवन एल रीड ने एक बयान में कहा कि पुलिस और चिकित्साकर्मियों ने रविवार की रात लगभग डेढ़ बजे गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई की। रीड ने कहा, रविवार की आधी रात एक भीड़ भरी पार्टी में 600 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। इसमें नौ लोग घायल हो गए।

घायलों में किसी की स्थिति गंभीर नहीं

गोलीबारी के बाद मची अफरा-तफरी में कम से कम चार और लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मोंटगोमरी पुलिस विभाग, एफबीआइ और अन्य एजेंसियों के अधिकारी गवाहों और संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। घायलों में किसी की स्थिति गंभीर नहीं है।