प्रतापगढ। जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र राय चौराहे पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस को देखने के बाद यह बदमाश फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। तीनो बदमाशों ने बृहस्पतिवार की शाम को एक सराफा व्यवसायी को तमंचे से डरा कर सोने के आभूषण और नकदी की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद  से ही पुलिस इनकी खोजबीन कर रही थी।
सराफा व्यावसायी से लूट की घटना के आठ घंटे के भीतर ही पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। तीनों के पैर में गोली लगी है। कड़ी सुरक्षा में इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पहचान इमरान, अरबाज और नदीम के रूप में हुई है। इनके पास से सोने के आभूषण, तीन तमंचा और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सराफा व्यवसायी से लूट का पता चलने के बाद पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी थी।