International Yoga Day 2023:

"योग दिवस के सूर्योदय को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ने सलामी"
"सूर्य की पहली किरण से शुरू हुआ योग दिवस 
वंदे भारत एक्सप्रेस में सूर्य की पहली किरण से शुरू हुई योग यात्रा
योग दिवस के सूर्योदय को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ने शिखर आसन की सलामी
 योग दिवस की सूर्य की पहली किरण से शुरू हुआ शिखरआसन
भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में सूर्योदय के साथ शुरू हुई योग यात्रा ।।
वंदे भारत के यात्रियों के योग के प्रति जोश उत्साह से शुरू हुआ योग दिवस

सुबह भोपाल से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जो देहली जा कर उसी दिन रात वापस आती है योग दिवस की अनूठी पहल देखी गई
प्रदेश के योग गुरु कृष्णा  मिश्रा ने योग दिवस की शुरुआत भोपाल- दिल्ली भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस  कोच सी1 से शुरू योग की सूर्योदय 5.42 पर हुआ सर्व प्रथम योग प्रणाम से योग दिवस की शुरुआत की योग आपके जीवन का हिस्सा जिसे हम भौतिक वाद में भूल कर सिर्फ अपने रोग दूर वजन कम करने का साधन बना लिया है।
इस वर्ष योग की थीम वसुदेव कुटुंबकम है जिसको सिर्फ योग ही सार्थक कर सकता है।योग का संबंध सिर्फ आपके शरीर श्वास से है जो सबके समान है
शिखर आसन जिस से रीड की हड्डी सीधी रहती है थकान दूर करती है।ग्रीवा संचालन ,सीटिंग सूर्य नमस्कार पितृ प्राणायाम जिसमे सभी के माता पिता को याद को योग से कृतज्ञता दिलाई।
बैठे रहने पर भी सबसे ज्यादा कंधे और गर्दन का मूवमेंट अधिक होता है ग्रीवा संचालन कंध संचालन करवाया,पशिमोत्तनासन,चक्रासन आदि करवा उनके लाभ बताए।
आसान प्राणायाम ध्यान से हम श्वास से श्वास के चलाने वाले तक पहुंच सकते है जिसे समाधि स्थिती कहते है।आयुष मंत्रालय को धन्यवाद देते  हुए गुरुजी ने कहा ओम का उच्चारण योग से हटवा इसको पूर्ण रूप से मानवता को समर्पित किया।
कृष्णा गुरुजी के साथ भोपाल से प्रणय,विजय केलकर सुरेंद्र मिश्रा एवम आगरा से मानव कालरा निधि कालरा योग यात्रा में जुड़े।।
निजामुद्दीन स्टेशन प्लेट फार्म 5 पर कुली यात्रियों एवम उनसे जुड़े लोगो को भीयात्रियों को दिल्ली से भोपाल आने वाले यात्रियों के साथ पुनः भोपाल वापस आएंगे हर आंगन योग का संदेश देते हुए l

न्यूज़ सोर्स : योग दिवस पर वंदे भारत एक्सप्रेस भी हुई योगमय, चलती ट्रेन में यात्रियों ने किया योगाभ्‍यास l