पारुल केशवनी

सफल विदेश यात्रा के बाद पीएम मोदी का दौरा काफी महत्वपूर्ण है... जहा बूथ कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद के जरिए पीएम मोदी न केवल कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे बल्कि मोदी संत्र भी देंगे...तो हिन्दी हार्ट लेंड से पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं को संदेश कार्यकर्ताओं मे जोश भी भरेगा औऱ साथ ही मिशन 2023 के साथ 24 में ‘फॉर्मूला 30’ को भी पूरा करने ‘मोदी मंत्र’ देगा ..मोदी के दौरे से बीजेपी को क्या फायदा है, ये 2018 के चुनाव में विंध्य से बीजेपी को मिली सीटें बताती है

महत्वपूर्ण ये भी के विदेश से यात्रा के बाद सीधे मध्यप्रदेश मे कार्यक्रम,तो क्या मध्यप्रदेश से बीजेपी विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा के लिए भी शंखनाद कर रही है…’बूथ जीता चुनाव जीता’ के मंत्र पर काम कर रही बीजेपी के लिए बूथ मेनेजमेंट की अहमीयत क्या है.. ये सभी जानते है...लेकिन जरूरी संगठन को मजबूत करना,इसलिए भी क्योकि नगरिय निगाय चुनाव में कई जगह न पहुंच पाई पर्चिया भी ये बताती हैं, के बूथ की मजबूती कमजोर हुई है..वहीं संगठन को लेकर लोगों की नाराजगी बीजेपी को भारी न पड जाए,इसलिए बीजेपी भी लगी आग के धुएं को पहचान कर नुकसान कम करने में जुट गई है

क्योकि सिंधिया गुट को साधने में अपने कहीं छूट गए...तो अब कहीं नाराजगी चुनाव में हावी न हो इसलिए मोदी की एंट्री भी जरूरी है...लेकिन क्या बूले बिसरे हो जाएंगे वो जख्म जो सिंधिया के आने के बाद कई लोगो को नए मिले तो कई लोगों के हरे हो गए ...मध्यप्रदेश को पॉवर सेंटर बना रही बीजेपी का मध्य मे ‘मोदी दौरे’ का मकसद साफ है..लेकिन 27 के बाद 1 जुलाई को फिर नमो नमों क्या नीम जैसी कडवाहट को दिलों से निकल पाएंगे ये मोदी ,ये भविष्य के गर्त मे है..तो लीजिए आगए चुनाव अब प्रिय वोटरों आपको प्यार, दुलार, योजनाओ का भंडार..फ्रीबीज की सौगात खूब मिलेगी बदले मे आपसे सिर्फ आपका एक ‘वोट’ मांगा जाएगा तो क्या आप तैयार हैं