(मुजम्मिल हुसैन की रिपोर्ट)

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शिकायत लेकर पहुंची महिला ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर उपस्थित महिलाओं व पुलिस कर्मियों ने महिला के हाथ से पेट्रोल का डिब्बा छीन लिया महिला ने आरोप लगाया कि पति ने दूसरी शादी कर मुझे घर से भगा दिया है

संजीवनी नगर निवासी महिला मंजू तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी सास द्वारा परेशान किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन मेरी सुनवाई नहीं कर रहा है. थाना संजीवनी नगर से लेकर महिला थाना व एसपी आफिस तक डेढ़ साल से अपनी गुहार लगा रही हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि घर से निकाल दिया गया. उसकी एक बेटी उम्र 10 वर्ष व बेटा 6 साल का है. पति योगेश तिवारी, जेठ राकेश तिवारी, सास फूल तिवारी व ननद नीलम पांडे आए दिन परेशान करते रहते हैं. कहा जाता है कि जब दहेज हो तभी घर आना. महिला का कहना है कि वह सात जुलाई 2023 से अपने मायके में रह रही हूं, मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं है. महिला मंजू तिवारी ने यह भी आरोप लगाए है कि करीब 11 साल पहले योगेश उर्फ रोहित तिवारी से शादी हुई थी, शादी के बाद से अब तक दहेज में 15 लाख रुपए दिए जा चुके है, इसके बाद भी दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है. फिर पति योगेश ने दूसरी शादी कर ली और हमें घर से निकाल दिया. घटनाक्रम के बाद पुलिस अधिकारियों ने महिला मंजू तिवारी की बात सुनी और शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है

न्यूज़ सोर्स : Woman tried to commit suicide in SP office, said her husband married her for the second time and threw her out of the house..!