9वें अंतराष्ट्रीय दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकमनाएं।  

माँ नर्मदा के तट पर रानी दुर्गावती की ऐतिहासिक भूमि पर आकर में धन्य महसूस कर रहा हूँ, अभिभूत हूँ।  

प्रदेश में कल आगमन पर माँ नर्मदा आरती में सम्मिलित होकर नर्मदा स्वच्छता का संकल्प लिया और माननीय मंत्री जी के अनुसार मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी को आज योग दिवस समपर्ण का पूरा संकल्प लेना चाहिए।  

योग एक दिन का नहीं है हर दिन है।  

भेड़ाघाट क्षेत्र में बंदर कूदनी और धुआंधार के बीच से मध्यप्रदेश की संस्कारधानी से मैं अपने देश के भाईयों और विश्व समुदाय से विश्व एकता के प्रतिक योग को अपनाने का आह्वान करता हूँ। 

ये दिवस विश्व बंधुत्व का दिवस है ये हमारी सोच वसुधैव कुटुंबकम को परिलक्षित करता है।  

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग जो कि हमारी साझा आकांक्षा का अर्थ one earth, one family का प्रतिक है।  

आज जो विश्व में भारत जी 20 की अध्यक्षता में ख्याति प्राप्त कर रहा है, इसकी थीम भी यही है।  

योग वैश्विक इवेंट बन चुका है, हर भारतवासी के लिए गौरव की बात है, कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है, जिसमे 175 से ज्यादा देशों ने सहभागिता की है।

योग हमारी संस्कृति का सदियों से अभिन्न हिस्सा रहा है। 

योग किसी व्यक्ति के लिए मात्र नहीं है योग तो पूरे विश्व के लिए है। 

योग मन शरीर और आत्मा को मजबूत बनाता है, स्वस्थ जीवन की पूंजी है। 

योग जीवन बीमा है जीरो बजट का इसे सभी को अपने जीवन में प्रयोग में लाना चाहिए।

मेरे जीवन के सबसे यादगार पल है, भारत बदल रहा है, भारत दुनिया में बहुत बड़ा स्थान ले चुका है।

न्यूज़ सोर्स : Yoga is not just for an individual, Yoga is for the whole world- chief minister shivraj singh chouhan