दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग के आदेश 80 के तहत DANICS अधिकारियों के ट्रांसफर और नई पोस्टिंग की घोषणा की है. विभिन्न मंत्रियों के लिए सचिव नियुक्त किए गए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने 6 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें सभी 6 मंत्रियों के लिए सचिवों की नियुक्ति शामिल है. इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत निम्नलिखित नियुक्तियां की गई हैं. इसमें दानिक्स अधिकारी राजीव शुक्ला को मंत्री प्रवेश वर्मा का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है.

उपराज्पाल के इस आदेश के तहत डायरेक्टर, डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) को गृह मंत्री आशीष सूद का सेक्रेटरी बनाया गया है. डायरेक्टर, एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) को मनजिंदर सिंह सिरसा का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. यह तबादला दिल्ली सरकार के मंत्रियों के लिए प्रशासनिक सहायता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. यह कदम दिल्ली प्रशासन में कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है.

ट्रासफर एवं नई पोस्टिंग का विवरण:

अधिकारी का नाम वर्तमान पद नया पद (मंत्री का सचिव)
राजीव शुक्ला स्पेशल सेक्रेटरी, लैंड एंड बिल्डिंग प्रवेश साहिब सिंह
अनूप ठाकुर डायरेक्टर, DDA आशीष सूद
वड़ोदरा करणजीत पी. ज्वाइंट कमिश्नर, ट्रेड एंड टैक्स रविंदर सिंह (इंद्रजी)
वैभव ऋखारी ADM (नॉर्थ ईस्ट), रेवेन्यू डिपार्टमेंट करण सिंह सिरसा
मोहित मिश्रा डायरेक्टर, NDMC करण सिंह सिरसा
विनय कुमार जिंदल ADM (वेस्ट), रेवेन्यू डिपार्टमेंट कपिल मिश्रा

 

यह आदेश दिल्ली सरकार के मंत्रियों के सचिवों की नई नियुक्तियों से जुड़ा है, जिससे उनके मंत्रालयों के प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके.