देवघर से वाराणसी के बीच घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस का निमित संचालन 16 सितंबर से किया जाएगा। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नई सेवा का टाटानगर से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की अगवानी को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को तैयारी की समीक्षा की।

आठ कोच की यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन पहले दिन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। इस दौरान गाड़ी संख्या- 02249 को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन जसीडीह, किउल, नवादा, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वहीं, 16 सितंबर से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। गाड़ी संख्या-22500 कैंट स्टेशन से सुबह 6.20 बजे चलकर 7 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 8.15 बजे सासाराम, 9.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, पूर्वाह्न 11.30 बजे किउल, दोपहर 1.15 बजे जसीडीह स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1.40 बजे देवघर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या-22499 देवघर से दोपहर 3.15 बजे चलकर 3.22 बजे जसीडीह, 4.40 बजे किउल, 5.48 बजे नवादा, 7.10 बजे गया, 8.18 बजे सासाराम, 9.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10.30 बजे कैंट पहुंचेगी।

कैंट स्टेशन पहुंचा वंदे भारत का नया रैक

वाराणसी-नई दिल्ली दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में जुड़ने से पहले नया रैक शुक्रवार की शाम कैंट स्टेशन पहुंचा। स्थानीय अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर 20 कोच वाले रैक की क्षमता क्षमता परखी। परीक्षण के बाद रैक को वाशिंग लाइन में भेज दिया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) व निदेशक गौरव दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे।