Digital Arrest News:अब ठग डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं। फोन पर ठग पुलिस अफसर बन रहे हैं, धमका रहे हैं और पैसा वसूल रहे हैं। ऐसे मामले ग्वालियर में भी सामने आने लगे हैं।

डिजिटल अरेस्ट..साइबर अपराध की दुनिया में ठगी का नया तरीका। अभी तक लोगों से ओटीपी पूछकर, बैंक खातों की जानकारी पूछकर, आधार कार्ड अपडेट कराने का झांसा देने सहित अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी की जाती थी, लेकिन अब ठग डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं। फोन पर ठग पुलिस अफसर बन रहे हैं, धमका रहे हैं और पैसा वसूल रहे हैं। ऐसे मामले ग्वालियर में भी सामने आने लगे हैं। इसलिए सावधान रहें। जानिये..क्या है डिजिटल अरेस्ट, कैसे इसमें फंसाया जाता है, इससे बचने का तरीका क्या है।

  • साइबर अपराध की पड़ताल करने वाली साइबर क्राइम विंग के एक्सपर्ट के मुताबिक डिजिटल अरेस्ट में फंसाकर ठगी की घटनाएं अब लगातार सामने आ रही हैं। ठग सबसे पहले वाइस कन्वर्टर एप का इस्तेमाल कर वाइस काल करते हैं। युवकों से ठगी करने वाले ठग युवती बनकर बात करते हैं। वाइस कन्वर्टर एप का इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर बात करने वाले की आवाज लड़की की आवाज में कन्वर्ट हो जाती है। यह लोग मिस्ड काल से शुरुआत करते हैं। इसके बाद बातचीत शुरू हो जाती है। अश्लील बातें फोन पर करते हैं। इसके बाद इस पूरी बातचीत को रिकार्ड कर लेते हैं। इसके बाद शुरु होता है डिजिटल अरेस्ट। फिर दूसरे नंबर से फोन आता है। फोन करने वाला खुद को पुलिस अधिकारी बताता है। वह धमकाता है- उसकी शिकायत आई है। वही रिकार्डिंग उसे भेज देता है। इसके बाद बात करने वाला घबरा जाता है। मामले को रफा-दफा करने के एवज में रुपये मांगे जाते हैं। घबराहट में लोग रुपये जमा कर देते हैं।
  •  
  • इसी तरह की ठगी का दूसरा तरीका है वीडियो काल। वाट्स एप से लेकर फेसबुक व अन्य मैसेंजर पर सीधे वीडियो काल आता है। इस वीडियो काल में एआइ का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो रिकार्ड कर ली जाती है। इसे बहुप्रसारित करने की धमकी दी जाती है। इसमें जब पैसा नहीं मिलता तो इन्हीं ठगों की गैंग का दूसरा सदस्य पुलिस अधिकारी बनकर फोन करता है। एफआइआर करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की जाती है।

ऐसे बचें

  • किसी भी अंजान नंबर से मिस्ड काल आए सतर्क हो जाएं। कभी भी अपनी तरफ से काल न लगाएं। फोन आने पर अगर कोई युवती बात करती है, वह दोस्ती करने का झांसा देती है तो सावधान हो जाएं।
  • अंजान नंबर से वीडियो काल न उठाएं।
  • इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल लाक कर रखें।
  • अंजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट न स्वीकारें।
  • अगर अंजान का वीडियो काल मैसेंजर पर आ रहा है तो इसकी रिपोर्ट फेसबुक, इंस्टा पर की जा सकती है।
न्यूज़ सोर्स : Digital Arrest News: Digital Arrest.. Be careful, now thugs are cheating by posing as police officers on the phone.