लखनऊ. राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में आम के बाग में एक महिला का शव एक बड़े बैग में मिला. जानकारी के मुताबिक 32 साल की आशा प्रजापति की हत्या एक ऑटो चालक ने की. आरोप है कि लूट के बाद महिला की हत्या कर शव को बैग में भर दिया।  इतना ही नहीं परिजनों ने रेप की आशंका भी व्यक्त की है.

अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की रहने वाली आशा इंटरव्यू देकर वाराणसी से मंगलवार देर रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी. वहां से ऑटो लेकर चिनहट निवासी अपने भाई के घर के लिए निकली थी. रास्ते में मोबाइल पर भाई और भाभी से बात भी करती रही और लाइव लोकेशन भी शेयर किया. लेकिन ऑटो चालक उसे मलिहाबाद इलाके में ले गया. मोबाइल पर गलत रास्ता देखकर भाई ने भाई ने यूपी 112 पर पुलिस को दी सूचना. पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी और कुछ घंटे बाद मलिहाबाद में एक बैग में आशा का शव मिला. शव से जेवर और बैग से पैसे गायब मिले. भाई ने रेप के बाद लूटपाट और फिर हत्या की बात कही है. भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं.

आधे घंटे में घर पहुंचने की कही थी बात 
भाई ने बताया कि  ऑटो पर बैठने के बाद बहन ने आधे घंटे में घर पहुंचने की बात कही थी. आधा घंटा गुजरने के बाद भाई ने कॉल किया तो आशा ने ड्राइवर से बात करवाई. जिस पर ड्राइवर ने कहा कि रास्ता ख़राब है इसलिए दूसरे रास्ते से आ रहा है. जिसके बाद आशा ने अपने भाई को लोकेशन भेज दी. भाई ने जब लोकेशन चेक की तो वो मलिहाबाद का था. जब भाई ने दुबारा कॉल किया तो मोबाइल ऑफ मिला. जिसके बाद भाई ने 112 डायल कर पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस ने जब लोकेशन चेक की तो मलिहाबाद के वाजिदनगर का था.  तलाशने के बाद आम के बाग़ में एक बैग मिला जिसमें आशा का शव था.