बरामद मावा की कीमत करीब सवा दो लाख रुपये। त्योहारी सीजन में शहर में खपाने की थी तैयारी। खाद्य विभाग ने पांच प्रतिष्ठानों भी कार्रवाई की।रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को धौलपुर से ट्रेन से आया लगभग नौ क्विंटल मिलावटी मावा पकड़कर खाद्य विभाग के सुपुर्द किया। बरामद किए गए इस मावा की कीमत सवा दो लाख रुपये बताई जा रही है।

23 बोरियों में लाया गया था मावा

जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर किसी ट्रेन से उतरी पार्सल की 23 नग बोरियां दिखीं। संदेह के आधार पर चेक करने पर उनमें मावा होना पाया गया। मिलावट का संदेह होने पर घटना की सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को दे दी गई। खाद्य शाखा के अधिकारी भी मौके पर आ गए थे। दिन भर माल लेने कोई नहीं आया। शाम को कुछ हम्माल मावा लेने पहुंचे। इसके बाद मावा की जांच की गई तो वह मिलावटी पाया गया। यह माल धौलपुर से किसी ट्रेन के माध्यम से भोपाल लाया गया। इसे त्योहार के अवसर पर शहर में खपाया जाना था।

न्यूज़ सोर्स : Railway police caught nine quintals of adulterated mawa from Dholpur.