हाथरस। उ.प्र. माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला के अन्तर्गत निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित उद्योग स्थापित करने हेतु 10 लाख रूपये तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। माटीकला से संबधित इच्छुक परम्परागर कारीगर एवं प्रशिक्षित शिल्पी प्रोजेक्ट लगाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी उ.प्र.का निवासी, न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष तथा 5 वी पास होना अनिवार्य है। 5 लाख से अधिक की परियोजना हेतु लाभार्थी को कम से कम 8 वीं पास होना आवश्यक है। उद्यमी का आधार कार्ड ,शैक्षिक योग्यता, बैक पासबुक एवं जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। उद्यमी के अंशदान 5 प्रतिशत की धनराशि बैक में जमा करनी होगी। पॅूजीगत ऋ़ण का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी धनराशि अनुदान के रूप में दी जायेगी। वेे विभागीय वेबसाइट  में किसी कार्य दिवस में आकर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, श्याम कुंज आगरा रोड़ से आवेदन जमा करने के लियें निम्न मोबाइल नम्बर-9580503128, 8650174884, 8958664666 से सम्पर्क किया जा सकता है एवं आवेदन पत्र  22 जुलाई तक जमा करा सकते हैं।